Marma Chikitsa






मर्म चिकित्सा आयुर्वेद में वर्णित विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा
पद्धतियो में से एक है.
मर्म शरीर के वे बिंदु हैं  जहाँ प्राणों का वास होता है   तथा जिन का रक्षण न करने पर मृत्यु अथवा विभिन्न प्रकार की मृत्यु तुल्य कष्टदायक  शारीरिक व्याधि  उत्पन्न होती है.
अतः इन बिंदुओ को उपचारित करने से रोगों से मुक्ति
भी संभव है.

मर्म चिकित्सा ही एक्युप्रेसर , एक्यूपंचर जैसी विदेशी चिकित्सा विधाओ की जननी है, बौद्ध काल में ये चिकित्सा पद्धति भारत से चीन, जापान आदि देशों में ले जाई गयी तथा वहाँ विभिन्न नामों से विकसित हुई.
हम संभी को अपनी इस चिकित्सा पद्धति को समझ कर इसे प्रयोग में लाना चाहिए जिससे हमारे समाज को स्वास्थ्य लाभ हो था इस चिकित्सा पद्धति का प्रसार प्रचार भी हो.
इस  ब्लॉग के माध्यम से हम आपको मर्म चिकित्सा से सम्बंधित सभी जानकारियां समय समय पर प्रदान करते रहेंगे . इसके साथ ही स्व मर्म चिकित्सा सम्बन्धी प्रशिक्षण
एवं मर्म चिकिसा से सम्बंधित शोध की जानकारियां भी
आपको इस ब्लॉग करे माध्यम से मिलती रहेंगी .
इससे सम्बंधित जानकारियों के लिए जुड़े रहें हमारे ब्लॉग से ..........