Monday, November 15, 2010

रुद्रपुर में निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर संपन्न

१२ एवं १३ नवम्बर को रुद्रपुर शहर में आयोजित आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
इसमें ११० रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गए .
जलौका चिकित्सा द्वारा रोगियों का उपचार किया गया
रोगियों को स्व-मर्म चिकित्सा करने का प्रशिक्षण दिया गया
नाड़ी स्वेदन द्वारा रोगियों का स्वेदन कर उन्हें इसके लाभ बताये गए
रोगियों  को "षडंग पानीय" का पान करा कर उनको इसे दैनिक प्रयोग में लाने के लिए प्रेरित किया गया.

शिविर  से जुड़े सभी लोगो को हार्दिक धन्यवाद ....
उनके सहयोग के लिए हम सदा आभारी रहेंगे तथा आगे भी उनसे इसकी प्रकार के सहयोग की उम्मीद करते हैं

धन्यवाद

No comments:

Post a Comment